HindiJharkhand NewsNationalNews

कांग्रेस ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची

नयी दिल्ली, 14 जनवरी : कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की चौथी सूची आज जारी कर दी।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने वरिष्ठ नेता कृष्णा तीरथ को पटेल नगर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि घोंडा सीट से भीष्म शर्मा को टिकट दिया गया है। गोकुलपुर सु सीट से प्रमोद जयंत का नाम काटकर ईश्वर बागड़ी को पार्टी का नया उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी उम्मीदवारों की सूची किस प्रकार है
1 मुंडका से धरम पाल लकडा
2 किरारी से राजेश गुप्ता
3 मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह
4 पटेल नगर सु श्रीमती कृष्णा तीरथ
5 हरी नगर से प्रेम शर्मा
6 जनकपुरी से श्रीमती हरबानी कौर
7 विकासपुरी से एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी
8 नजफगढ़ से सुश्री सुषमा यादव
9 पालम से मांगेराम
10 आरके पुरम से विशेष टोकस
11 ओखला से सुश्री अरीबा खान
12 विश्वास नगर से राजीव चौधरी
13 गांधीनगर से कमल अरोड़ा
14 शाहदरा से जगत सिंह
15 घोंडा से भीष्म शर्मा
16 गोकुलपुरी सु से ईश्वर बागड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *