NewsHindiInternational

पश्चिम के लिए रूस-चीन गठजोड़ वास्वतिक समस्या: बोल्टन

Insight Online News

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा है कि रूस और चीन के बीच गठबंधन पश्चिमी देशों के लिए एक वास्तविक समस्या है।

श्री बोल्टन ने द टेलीग्राफ को बताया, “जब चीन और रूस दोनों कहते हैं कि इस गठबंधन की कोई सीमा नहीं है, तो मुझे इसका यही मतलब समझ में आता है कि पश्चिम के लिए यही वास्तविक समस्या है, भले ही यूक्रेन में कुछ भी हो।”

उन्होंने कहा कि यूक्रेन अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण हित है लेकिन वह रूस और चीन के बीच संबंधों को लेकर भी बहुत चिंतित है।

उन्होंने कहा, “शी जिनपिंग की मास्को यात्रा यह भी स्पष्ट होता है कि पश्चिमी देशों को अपनी सुरक्षा के लिए वैश्विक दृष्टि से सोचना होगा। यह वास्तव में चीन-रूस धुरी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह ईरान और उत्तर कोरिया जैसे बाहरी लोगों के साथ धुरी बन रही है। मानचित्र को देखें , भूगोल को देखो। यह ऐसी चीज है जिसे हमें गंभीरता से लेना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *