HindiJharkhand NewsNewsPolitics

कांग्रेस का कोल्हान स्तरीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न, संगठन विस्तार को लेकर दिए गए अहम निर्देश

पश्चिम सिंहभूम, 20 जुलाई । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में रविवार को पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के पिल्लई टाउन हॉल में कोल्हान प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और प्रखंड पर्यवेक्षक शामिल हुए।

शिविर के मुख्य अतिथि प्रदेश सह प्रभारी डॉ. सिरिबेला प्रसाद थे, जबकि विशिष्ट अतिथि और प्रशिक्षक के रूप में पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक सोनाराम सिंकू, डॉ. प्रदीप कुमार बलमुचू और जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी उपस्थित थे।

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिले के प्रखंड और मंडल अध्यक्ष प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे।

प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि प्रखंड और मंडल अध्यक्षों को विधिवत नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। उन्हें पंचायतों में प्रवास कर वहां की कमिटी का गठन करना होगा। प्रत्येक पंचायत कमिटी में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और नौ महामंत्री का चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन पदों पर कांग्रेस विचारधारा से जुड़े लोगों को ही जिम्मेदारी दी जाए।

इसके बाद बीएलए टू का चयन किया जाएगा। पंचायत कमिटी के गठन के बाद गांवों में भ्रमण कर या सभा आयोजित कर जनसमस्याओं का संकलन करना है और संबंधित विभागों को मांग पत्र सौंपकर उनका समाधान सुनिश्चित कराना होगा। सभी 12 पंचायत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देना अनिवार्य होगा।

मुख्य अतिथि डॉ. सिरिबेला प्रसाद ने कहा कि गंभीरता से पंचायत कांग्रेस कमिटी का गठन करें। प्रखंड, मंडल और पंचायत स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित करें और बीएलए टू का गठन जल्द पूरा करें। उन्होंने सभी अध्यक्षों से कहा कि झारखंड कांग्रेस ऐप से तत्काल जुड़ें।

शिविर का प्रबंधन जिला कांग्रेस की ओर से जिला उपायुक्त संजय सिंह आजाद ने किया।

शिविर में मानगो, जमशेदपुर ग्रामीण, साकची, गोलमुरी, बिरसानगर, टेल्को, पटमदा, चाकूलिया, बहरागोड़ा, गुडाबांदा, घाटशिला, मुसाबनी, पोटका सहित विभिन्न प्रखंडों और मंडलों के अध्यक्ष तथा पर्यवेक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *