कृषि मंत्री ने 200 मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
रांची, 23 जुलाई । कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इटकी प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आयोजित पूर्व पीएम राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह में इटकी प्रखंड के 200 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। सम्मान को पाकर छात्रों के चेहरे पर आत्मविश्वास की चमक दिखी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री ने कहा कि शिक्षा बेहद जरूरी है, लेकिन इसके साथ चरित्र निर्माण और अनुशासन का होना भी बेहद जरूरी है। छात्र जीवन से ही सकारात्मक बातों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
मंत्री ने बताया कि यह सम्मान 2005 से हर वर्ष मैट्रिक और इंटर के टॉपर और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को दिया जाता रहा है। इस बार भी 200 छात्र इस पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
उन्होंने अकहा कि सिर्फ अच्छी शिक्षा ही नहीं, एक अच्छा इंसान बनने के लिए चरित्र विकास और अनुशासन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ ट्रॉफी नहीं, भविष्य में बड़ी उड़ान के लिए एक विश्वास है। सफलता कोई एक दिन की घटना नहीं होती, बल्कि संघर्षों से होकर गुजरने वाली सतत प्रक्रिया है। छात्र जब तक जीवन में हैं, तब तक संघर्ष बना रहेगा। चाहे वह पढ़ाई हो, नौकरी की तैयारी हो या फिर व्यवसाय की शुरुआत।
मंत्री ने छात्रों की सफलता में अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका को निर्णायक बताया। उन्होंने कहा कि आज भी देश की 70 प्रतिशत आबादी के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। उनका भविष्य शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा पर निर्भर है।
मंत्री ने छात्रों से कहा कि उन्हें सफलता को आदत बनानी होगी। सपना वही पूरा होता है, जिसे आंखों में देख कर मेहनत की जाए। उन्होंने छात्रों से संघर्ष के रास्ते पर अडिग रहने की अपील की।
समारोह में रमेश महली, राजन किस्पोट्टा, फिरोज अंसारी, अबुमाज, अब्बास अंसारी, अंजुम जमाल, रहमान अंसारी, भोमा सिंह, आकाश लकड़ा, इबरार इमाम सहित अन्य मौजूद थे।