NewsHindiNational

महाराष्ट्र में आठ लाख की रिश्वत लेते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक और हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

कोल्हापुर। महाराष्ट्र में कोल्हापुर एवं सांगली भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने शनिवार तड़के संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जूना राजवाड़ा थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक और हेड कांस्टेबल को आठ लाख रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

एसीबी ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान सहायक पुलिस निरीक्षक नागेश सिद्धेश म्हात्रे (38) और हेड कांस्टेबल रूपेश तुकाराम कुंभार (41) के रूप में की गयी है। दोनों जूना राजवाड़ा थाने में कार्यरत हैं।

विज्ञप्ति के अनुसार शिकायतकर्ता ने पीएसआई म्हात्रे और हेड कांस्टेबल कुंभार से मुलाकात कर अपने रिश्तेदार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज नहीं अनुरोध किया था, जिसके एवज में उन्होंने आठ लाख रुपये की मांग की थी।

बाद में शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना कोल्हापुर और सांगली संभाग के एसीबी अधिकारियों को दी। एसीबी अधिकारियों ने आज तड़के जूना राजवाड़ा थाना के पास 0200 बजे जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपये लेते हुए म्हात्रे और कुंभार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *