बिहार : भाजपा ने विधायक के निलंबन के विरोध में सदन का किया बहिष्कार, सरकार ने सदन में आने की अपील की
Insight Online News
पटना। बिहार में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने विधायक के निलंबन के विरोध में बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया, वहीं सरकार ने उनसे सदन के अंदर हुई अशोभनीय घटना पर दुख प्रकट कर कार्यवाही में हिस्सा लेने की अपील की ।
विधानसभा में पूर्वाह्न 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष की गैर मौजूदगी को देखते हुए कहा कि कल इस सदन में कुछ अप्रिय घटनाएं हुई थी । उन्हें यह लगता है कि सदन के किसी सदस्य और विशेष रूप से आसन को ऐसे अशोभनीय आचरण या घटना की उम्मीद नहीं रही होगी लेकिन कभी-कभी भावावेश में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं और मजबूरन आसन को सदन की मर्यादा के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ती है और यह वाजिब भी है ।
श्री चौधरी ने कहा कि आसन की इस कार्रवाई के बाद कल से ही सारे विपक्ष के सदस्य सदन से बाहर हैं । उन्होंने कहा कि किसी हाल में सरकार या सत्ताधारी गठबंधन को यह स्थिति अच्छी नहीं लग रही क्योंकि हमलोग इस सिद्धांत में पूर्णतया गहराई से विश्वास करते हैं कि विपक्ष भी सरकार के अंग होते हैं ।