Business : सोना-चांदी के भाव गिरे
मुंबई 01 अगस्त : विदेशी बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर मांग फिसलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 229 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 243 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.33 प्रतिशत चढ़कर 1771.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 0.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1765.40 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 20.35 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 229 रुपये फिसलकर 51397 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 175 रुपये उतरकर 51363 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 243 रुपये गिरकर 58127 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 147 रुपये कमजोर होकर 58573 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
सूरज
वार्ता