HindiNationalNews

छत्तीसगढ़ : सुकमा में जवानों ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में सक्रिय दो नक्सलियों को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अरलमपल्ली निवासी दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गयी है। पुलिस ने जब नक्सलियों को देखा तब वे गढ्ढा खोदकर आईइडी लगा रहे थे। वहीं पुलिस को अपने ओर आते देखकर जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

दोनों नक्सलियों की पहचान 25 वर्षीय सोड़ी लक्खा और 23 वर्षीय मड़कम पोज्जा के रूप में हुयी है। सोड़ी लक्खा के कब्जे से एक झोले में 5 नग नॉन इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, जिलेटीन राड 2 नग, कॉडेक्स वायर 5 मीटर, 1 नग नक्सल साहित्य और 2 नग नक्सल पर्चा मिला।

सुकमा एसएसपी उत्तम प्रताप ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छह मार्च को थाना दोरनापाल से जिला बल एवं डीआरजी की संयुक्त टीम एरिया डोमिनेशन एवं सूचना की तस्दीक के लिए ग्राम मेड़वाही अरलमपल्ली एवं पालामड़गू के जंगल और पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान की वापसी के दौरान कोसागुड़ा पगडंडी रास्ते के पास दो संदिग्ध व्यक्ति रास्ते में गढ्ढा खोदते हुए दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *