HindiJharkhand NewsNews

इंटर के रिजल्ट में छात्राओं का जलवा, सभी संकायों में लड़कियां रही टॉपर

राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा की छात्राएं साइंस और आर्ट्स में रही जिला टॉपर

कॉमर्स में एसएस 2 हाई स्कूल की छात्रा फियांशु बनी जिला टॉपर

रामगढ़, 30 अप्रैल । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिले में तीनों संकाय साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स पर छात्राओं का दबदबा रहा। सभी संकायों में लड़कियां ही टॉपर रही। सबसे बड़ी बात यह है कि साइंस और आर्ट्स में राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा, तापीन की छात्राएं टॉपर रही। जबकि कॉमर्स में एसएस 2 हाई स्कूल, गोला की छात्रा सबसे अधिक अंक लाकर जिला टॉपर बनी है। साइंस में राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा, तापीन की छात्रा शहनाज खातून ने 451 नंबर लाकर टॉप किया है। इसी कॉलेज की छात्रा ललिता कुमारी ने 449 नंबर लाकर कॉमर्स में टॉप किया है। जबकि कॉमर्स में एसएस 2 हाई स्कूल, गोला की छात्रा फियांशु कुमारी ने 452 नंबर लाकर टॉप रैंक हासिल किया है।

विज्ञान संकाय में टॉप 10 की सूची

विज्ञान संकाय में टॉप टेन रहे छात्रों में 14 लोगों का नाम शामिल है। कुछ छात्र ऐसे हैं जिन्होंने बराबर अंक हासिल किया है। पहले नंबर पर राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा तापिन की छात्रा शहनाज खातून 451 अंक, एसएस 2 हाई स्कूल, मांडू की छात्रा तनजिला परवीन 450 अंक, राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा का छात्र हरिओम राणा 446 अंक, श्रवण यादव 445 अंक, एसएस मॉडल 2 हाई स्कूल, पतरातु की छात्रा रिया गुप्ता 444 अंक, एसएस 2 हाई स्कूल, गोला का छात्र रितेश चंद्र पोद्दार 443 अंक, रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर कॉलेज, सिरू, दुलमी का छात्र ऋतिक कुमार 443 अंक, राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा की छात्रा पूजा कुमारी 441 अंक, विवेक कुमार शर्मा 441 अंक, एसएस मॉडल 2 हाई स्कूल, पतरातु की छात्रा प्रिया वर्मा 440 अंक, राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा का छात्र अरशद अयूब 439 अंक, गांधी मेमोरियल 2 हाई स्कूल, रामगढ़ की छात्रा आरती कुमारी 348 अंक, राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा का छात्र सचिन कुमार को 438 अंक और उत्क्रमित आरबी 2 हाई स्कूल सांडी की छात्रा बिंदी कुमारी को 438 अंक मिले हैं।

कला संकाय में टॉप 10 की सूची

कला संकाय में राजीव गांधी इंटर कॉलेज, पिंडरा, तापीन की छात्रा ललिता कुमारी 449 अंक लाकर टॉप पर रही है। इसके बाद एसएस 2 हाई स्कूल, मांडू की छात्रा नाजमीन निशा 448 अंक, राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा की छात्रा कुमकुम कुमारी 446 अंक, इसी विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी 443 अंक, रिंकी कुमारी 441 अंक, रानी कुमारी 439 अंक, गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ का छात्र निशान ठाकुर 438 अंक, जनता प्लस टू हाई स्कूल चैनपुर की छात्रा सुमन कुमारी को 436 अंक, राजीव गांधी इंटर कॉलेज पिंडरा की छात्रा नीतू कुमारी को 432 अंक, गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ की छात्रा अंशु कुमारी को 427 अंक मिले हैं।

वाणिज्य संकाय में टॉप 10 की सूची

वाणिज्य में टॉप 10 की सूची में 12 लोगों का नाम शामिल है। कुछ छात्रों ने बराबर अंक लाकर एक स्थान प्राप्त किया है। एसएस 2 हाई स्कूल, गोला की छात्रा फियांशु कुमारी 452 अंक लाकर जिला टॉपर रही है। इसके बाद राधा गोविंद इंटर कॉलेज, रामगढ़ की छात्रा ज्योति कुमारी को 432 अंक, एसएस 2 हाई स्कूल, गोला के छात्र सुमित कुमार को 429 अंक, गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ की छात्रा मधु कुमारी को 427 अंक, इसी विद्यालय के छात्र शैफी शकील को 424 अंक, एसएस मॉडल प्लस टू हाई स्कूल पतरातु की छात्रा कुमारी खुशी प्रियदर्शनी को 424 अंक, जेएम कॉलेज भुरकुंडा की छात्रा नेहा कुमारी को 423 अंक, गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल, रामगढ़ की छात्रा गजाला परवीन को 422 अंक, श्रमिक प्लस टू हाई स्कूल सिरका की छात्रा चांदनी परवीन को 421 अंक, गांधी गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ की छात्रा सबा परवीन को 420 अंक, एसएस 2 हाई स्कूल गोला की छात्रा लक्ष्मी कुमारी को 419 अंक और इसी कॉलेज की छात्रा प्रिंस कुमारी को 419 अंक मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *