देश में 28 प्रतिशत मौतों की वजह दिल की बीमारी! आईसीएमआर की रिपोर्ट में खुलासा
Insight Online News
नई दिल्ली। देश में दिल की बीमारियां महामारी का रूप लेती जा रही हैं। अब आईसीएमआर की एक रिपोर्ट में इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में होने वाली कुल मौतों में से 28 प्रतिशत मौतों की वजह दिल की बीमारी होती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सभा में यह जानकारी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यसभा में दिए एक लिखित जवाब में बताया कि आईसीएमआर ने India: Health of the Nation’s States नाम से एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2016 में देश में होने वाली कुल मौतों में से 28.1 फीसदी मौतें दिल की बीमारियों की वजह से हुईं। वहीं साल 1990 में यह आंकड़ा 15.2 फीसदी था।