HindiInternationalNews

पाकिस्तान में हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ के मामले बढ़े

इस्लामाबाद 29 जुलाई : पाकिस्तान में हेपेटाइटिस ‘बी’ और ‘सी’ के काफी अधिक संख्या में मामले सामने आये हैं। समाचार पत्र ‘डान’ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में करीब 1.50 करोड लोग हेपेटाइटिस सी और अन्य 50 लाख लोग हेपेटाइटिस बी से संक्रमित हैं।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार दुनिया में हेपेटाइटिस बीमारी के कारण हर 30 सेकंड में एक व्यक्ति की मौत होती है। पूर्वी भूमध्यसागरीय क्षेत्र (ईएमआर) में हेपेटाइटिस सी के 80 प्रतिशत रोगी मिस्र और पाकिस्तान में हैं। उन्होंने कहा कि 2021 के अनुमान के अनुसार पाकिसतान में प्रत्येक 13 वयस्क में से एक व्यक्ति हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव पाया गया है। लगभग 97 लाख 75 हजार लोग हेपेटाइटिस सी संक्रमित हैं और लगभग 27,000 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हो जाती है।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बयान में कहा कि सरकार ने वर्ष 2030 तक इस बीमारी को खत्म करने का लक्ष्य रखा है और मरीजों की पहचान की व्यवस्था की जा रही है।

गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ वसीम ख्वाजा ने कहा, “हेपेटाइटिस के ए से ई तक पांच प्रकार हैं। हेपेटाइटिस सी हालांकि पूरी दुनिया में मौत का प्रमुख कारणों में से एक है।”

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *