HindiJharkhand NewsNewsPolitics

पोस्टल बैलेट से मतदान की दी गई जानकारी

खूंटी, 22 अप्रैल । लोकसभा चुनाव 2024 अन्तर्गत पोस्टल बैलेट कोषांग के अब्सेंटी वोटर्स एसेंसियल सर्विस कैटेगरी के मतदाताओं से संबंधित वीडियो का अवलोकन तथा घोषणा पत्र से संबंधित बैठक का सोमवार को आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने की। लोकसभा आम निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता (अब्सेंटी वोटर्स) को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विशिष्ट बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े पुलिस, कारा, रेलवे, मीडिया, बिजली, बीएसएनएल, डाक, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन सेवाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

वीडियो के माध्यम से डाक मतपत्र संबंधित सभी प्रक्रियाओं एवं तकनीकी बारीकियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों-कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। आवश्यक सेवा के ऐसे सभी पदाधिकारी और कर्मी डाक मतपत्र के लिए रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने विभाग, कार्यालय के नोडल पदाधिकारी के माध्यम से फॉर्म 12 डी प्रस्तुत करेंगे, जिसके जांचोंपरांत निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उन्हें मतदान के लिए डाक मतपत्र निर्गत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *