जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीएम से पूछा-क्या 2024 में सीबीआई और ईडी चुनाव लड़ेगी
Insight Online News
पटना। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक पुराना भाषण सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। जिसमें आज के समय की सीबीआई की तुलना पुराने सीबीआई से की गई है। ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल में हुए सभा का फुटेज शेयर किया है। जिसमें पीएम सीबीआई की काम पर सवाल उठाते हुए यह कह रहे हैं कि आनेवाला लोकसभा चुनाव सीबीआई लड़नेवाली है। ललन सिंह ने पांच सेकेंड के इस फुटेज की तुलना आज की सीबीआई से की है। जिस पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह केंद्र सरकार के इशारे पर विपक्षी नेताओं को परेशान करने का काम कर रही है।
जदयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने नरेंद्र मोदी के फुटेज के साथ प्रधानमंत्री से पूछा है कि वह बताएं कि क्या 2024 का चुनाव वास्तव में सीबीआई और ईडी लड़ेगी। ललन सिंह ने लिखा है कि ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी, आपका भाषण है। क्या 2024 का चुनाव वास्तव में सीबीआई और ईडी लड़ेगी? हो सकता है.. क्योंकि आपकी सरकार ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौजवानों को रोज़गार देने के बदले नियुक्ति पर रोक लगायी और महंगाई पर चर्चा न हो इस से ध्यान भटकाने की भरपूर कोशिश हो रही है। देश की जन शक्ति सब देख रही है। 2024 में जनता जवाब देगी…देश भाजपा मुक्त होगा।‘