झारखंड : गिरिडीह में नवजात को पैर से कुचलने के मामले में पांच पुलिसकर्मी निलंबित, थानेदार लाइन हाजिर
Insight Online News
गिरिहीह। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदोंदिघी गांव में नवजात को जूतों से कुचलने के मामले में एसपी अमित रेणु ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित और देवरी थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। एसपी ने यह कार्रवाई घटनास्थल की जांच करने के बाद की है।
उल्लेखनीय है कि देवरी के कोशोगोंदोंदिघी गांव निवासी रमेश पांडेय की पत्नी नेहा देवी ने यह आरोप लगाया था कि उसके नवजात की मौत पुलिसकर्मियों के पैर से कुचलने से हो गई। नेहा देवी ने कहा था कि उसके ससुर भूषण पांडेय को गिरफ्तार करने बुधवार की सुबह देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक दलबल के साथ आये थे और जबरन उसके घर के अंदर दाखिल हुए। खोजबीन के नाम पर पुलिस अधिकारी व जवान उसके कमरे के अंदर दाखिल हुए और चौकी पर सो रहे चार दिन के नवजात को पैरों से कुचल दिया। इस आरोप के बाद डीसी-एसपी ने एक जांच टीम का गठन किया। जांच टीम ने जांच कर तत्काल रिपोर्ट आला अधिकारियों को सौंप दी।