देश में एम्स की संख्या बढ़कर हुई 22 : डॉ. मनसुख मांडविया
Insight Online News
नई दिल्ली। देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की संख्या पिछले आठ सालों में 22 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
केन्द्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में एम्स की संख्या सात से बढ़कर 22 हो गई है। आठ साल पहले देश में एम्स की संख्या सिर्फ सात थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जमाने में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विकास हुआ है।