रांची: उत्पाद विभाग ने बंगाल से स्प्रिट लेकर आ रहे टैंकर को किया जब्त, तीन गिरफ्तार
रांची। उत्पाद विभाग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल से स्प्रिट लेकर आ रहे टैंकर को ओरमांझी में जब्त किया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रांची के सहायक आयुक्त उत्पाद को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल से आ रहे एक स्प्रिट
टैंकर को साथ हरदीप सिंह, प्रवीण शर्मा को गिरफ़्तार किया गया।
साथ ही टैंकर के आगे आगे चल रहे एक अन्य वाहन को भी ज़ब्त किया गया। उक्त वाहन से मनप्रीत सिंह को गिरफ़्तार किया गया। जो मोबाइल से टैंकर के ड्राइवर को आगे की गतिविधि की सूचना दे रहा था।
उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। साथ ही टीम ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, कि इस स्प्रिट का प्रयोग अवैध शराब बनाने में किया जाना था। बरामद किये गये स्प्रिट की कीमत लगभग 25 लाख बतायी जा रही है।