HindiJharkhand NewsNews

रांची: रेलवे सुरक्षा बल ने शराब के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) होली पर्व के मद्देनजर स्टेशनों और ट्रेनों में विशेष चौकसी बरत रही है। इसी क्रम में हटिया रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान एक व्यक्ति को हटिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर बैग के साथ संदेहास्पद अवस्था में बैठा देखा ।

जांच करने पर बैग से 16 विभिन्न कंपनियों के शराब की बोतल मिली। इसके बाद आरोपित राजभवन कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपित बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह शराब बिहार ले जाकर अधिक दाम में बेचता है। बरामद शराब का बाजार मूल्य 16 हजार 800 रुपए बताया जा रहा है।

आरपीएफ से गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार रांची मंडल में आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर होली पर्व के मद्देनजर ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ हटिया और फ्लाइंग टीम ने यह कार्रवाई की है। आरपीएफ हटिया के सहायक उप निरीक्षक रवि शेखर ने शराब को जब्त कर लिया। टीम का नेतृत्व हटिया के उपनिरीक्षक दीपक कुमार कर रहे थे। आरोपित और जब्त शराब को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *