रुपया 31 पैसे लुढ़ककर सार्वकालिक निचले स्तर पर
मुंबई 05 अगस्त : दुनिया की सबसे शक्तिशाली अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी की चपेट में आने की आशंका में विदेशी पूंजी के बाहर निकाले जाने के आसन्न खतरे के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे की भारी गिरावट के साथ 84.04 रुपये प्रति डॉलर के सार्वकालिक निचले स्तर पर आ गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.73 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
कारोबार की शुरूआत में रुपया चार पैसे उतरकर 83.77 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं, विदेशी पूंजी के बाहर निकाले जाने के आसन्न खतरे के दबाव में 84.15 रुपये प्रति डॉलर के सार्वकालिक निचले स्तर तक टूट गया। अंत में पिछले दिवस के 83.73 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 31 पैसे की भारी गिरावट के साथ 84.04 रुपये प्रति डॉलर रह गया।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका में जुलाई में रोजगार सृजन में मंदी और बेरोजगारी दर में 4.3 प्रतिशत की तेज वृद्धि के आंकड़े आने के बाद दुनिया की सबसे शक्तिशाली अर्थव्यवस्था के एक बार फिर मंदी की चपेट में आने की आशंका से विदेशी पूंजी के बाहर निकाले जाने का खतरा बढ़ गया है। इससे रुपये पर दबाव बढ़ा है।