HindiNationalNews

असम : जंगली हाथी के झुंड से ग्रामीण परेशान

गुवाहाटी, 02 अगस्त । गुवाहाटी के बाहरी इलाका खेत्री थाना क्षेत्र के तोपातल इलाके में जंगली हाथियों के झुंड द्वारा जमकर उपद्रव मचाया जाने का मामला मंगलवार की सुबह सामने आया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि 9 जंगली हाथियों का झुंड भोजन की तलाश में गांव में घुस आया। गांव के लोगों तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगली हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ने में सफल रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन इलाके में जंगली हाथी खाद्य की तलाश में घुस आते हैं। इसकी जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बावजूद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसको लेकर लोगों के बीच काफी भय का माहौल व्याप्त है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग जंगली हाथियों के उपद्रव से जल्द से जल्द गांव के लोगों को निजात दिलाए अन्यथा आने वाले समय में जंगली हाथियों की वजह से जान माल का भारी नुकसान हो सकता है।

(हि.स.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *