बिहार : सदन में पूरी तैयारी के साथ आएं : स्पीकर
Insight Online News
पटना। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का गुरुवार को नौंवा दिन था। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर एक बार फिर विधानसभा में घिरते दिखे। शिक्षा मंत्री को विपक्षी सदस्यों के अलावा अपनी ही पार्टी के सदस्यों का विरोध सदन में झेलना पड़ रहा है। स्पीकर ने उनसे कहा कि सदन में पूरी तैयारी के साथ आएं, आधा-अधूरा काम करके आने से कोई फायदा नहीं होगा।
दरअसल, शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर शिक्षक बहाली से जुड़े मसले पर अपनी बात सदन में रख रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षकों की कमी है। इसको लेकर बहाली भी की जा रही है। इसके बाद स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें बीच में टोकते हुए कहा कि मंत्री जी सदन की यह भावना है कि यदि राज्य में शिक्षकों की कमी है तो फिर नियमानुसार शिक्षकों की भर्ती होनी चाहिए। इसमें क्या समस्या है, इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए।
स्पीकर चौधरी ने मंत्री को चेतवानी देते हुए कहा कि आप सदन में आने से पहले विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर यह तय करें की इस तरह से शिक्षकों की कमी दूर होगी। इसके साथ ही स्पीकर ने उनके ध्यानकर्षण की सूचना को भी निरस्त कर दिया।