HindiJharkhand NewsNewsPolitics

रांची लोकसभा क्षेत्र के 27 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित, किसी ने नाम नहीं लिया वापस

रांची, 09 मई । रांची जिले के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि रांची संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 33 उम्मीदवारों ने नामाकंन पत्र प्राप्त हुए। संवीक्षा में छह उम्मीदवारों का नामांकन त्रुटि होने के कारण अस्वीकृत किया गया। नाम वापसी के निर्धारित समय तक किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया, जिसके बाद 27 उम्मीदवारों के बीच भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये।

उपायुक्त और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा गुरुवार को संयुक्त रुप से संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। निर्वाची पदाधिकारी ने रांची संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन की कार्यवाही पूर्ण होने पर उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रांची लोकसभा क्षेत्र के तहत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए 2443 नये बैलेट यूनिट का पूरक रैन्डमाइजेशन भी उम्मीदवारों की उपस्थिति में संपादित करा लिया गया है। उन्होंने बताया कि चौथे चरण के मतदान में खूंटी एवं लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के रांची जिला के विभिन्न मतदान केन्द्रों के लिए पोलिंग पार्टियों का डिस्पैच फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी अवस्थित डिस्पैच सेंटर से 12 मई को किया जायेगा। इसके लिए संबंधित कोषांगों की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 117 एफआईआर दर्ज: एसएसपी

एसएसपी ने बताया कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए रांची पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शराब ड्रग्स एवं अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। चंदन सिन्हा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 117 एफआईआर दर्ज किये गये हैं, 15 करोड़ से ज्यादा मूल्य की जब्ती की गयी है और 1500 आपराधिक प्रवृति के लोगों को बॉन्ड डाउन किया गया है। उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में आवश्यकता अनुसार पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

इन 27 उम्मीदवारों के किये गये चुनाव चिन्ह आवंटित

– मनोज कुमार, बहुजन समाज पार्टी, चुनाव चिन्ह : हाथी ।

-यशस्विनी सहाय, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस चुनाव चिन्ह : हाथ ।

– संजय सेठ, भारतीय जनता पार्टी, चुनाव चिन्ह :कमल ।

-धनंजय भगत ‘गांधी,मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल चुनाव चिन्ह :आदमी या पाल युक्त नौका।

-धर्मेंद्र तिवारी भारतीय जनतंत्र मोर्चा , चुनाव चिन्ह : गैस सिलेंडर ।

-निपु सिंह, राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी, चुनाव चिन्ह : तरबूज ।

-पंकज कुमार रवि, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक),चुनाव चिन्ह : फलों से युक्त टोकरी।

-प्रवीण कच्छप,सम्पूर्ण भारत क्रांति पार्टी, चुनाव चिन्ह -:ऑटो रिक्सा

-बिनोद उरांव,बहुजन मुक्ति पार्टी चुनाव चिन्ह :चारपाई ।

-बिरेंद्र नाथ मांझी,अबुआ झारखंड पार्टी,चुनाव चिन्ह : हीरा ।

-मिंटू पासवान, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्यूनिस्ट)

चुनाव चिन्ह : बैटरी टार्च ।

– रंजना गिरि, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए),चुनाव चिन्ह :सिलाई मशीन ।

-रामहरि गोप, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया चुनाव चिन्ह : कोट।

-श्याम बिहारी प्रजापति ,भागीदारी पार्टी ,चुनाव चिन्ह : हांडी ।

-सर्वेश्वरी साहू ,एकम सनातन भारत दल, चुनाव चिन्ह : त्रिभुज ।

-सोमा सिंह, जय महाभारत पार्टी , चुनाव चिन्ह: बांसुरी ।

-हरिनाथ साहू, लोक अधिकार पार्टी ,चुनाव चिन्ह: सेब ।

-हेमंती देवी, समता पार्टी ,चुनाव चिन्ह : बल्लेबाज ।

-अरसद अयूब, निर्दलीय, चुनाव चिन्ह : कैंची ।

-अंजनी पांडे, निर्दलीय ,चुनाव चिन्ह : अलमीरा।

-ऐनुल अंसारी, निर्दलीय ,चुनाव चिन्ह : ट्रक ।

-कामेश्वर प्रसाद साव, निर्दलीय ,चुनाव चिन्ह : कम्प्यूटर

-कोलेश्वर महतो, निर्दलीय ,चुनाव चिन्ह : गैस चूल्हा

-देवेंद्र नाथ महतो, निर्दलीय ,चुनाव चिन्ह : हेलमेट

-प्रबीण चन्द्र महतो, निर्दलीय ,चुनाव चिन्ह : बाल्टी

-मनोरंजन भट्टाचार्य, निर्दलीय चुनाव चिन्ह : ब्लैक बोर्ड

-संतोष कुमार जायसवाल, निर्दलीय ,चुनाव चिन्ह : गन्ना किसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *