HindiJharkhand NewsNewsPolitics

एसआइएस कैश एजेंसी के कर्मी से लूट का फरार मास्टर अजीम हॉवरी गिरफ्तार

खूंटी, 4 अप्रैल । खूंटी शहरी क्षेत्र के तोरपा रोड स्थित बद्री चौक के समीप पिछले वर्ष 30 जनवरी को एसआइएस कैश एजेंसी के कर्मी से दिनदहाड़े पिस्तौल की नोक पर हुई 1.70 लाख रुपए के मामले में फरार मुख्य आरोपित शहर के लियाकत अली लेन निवासी अजीम हॉवरी उर्फ हिमांशु को पुलिस ने गुरुवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक ने दी।

उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त फरार आरोपित अपने लियाकत अली लेन स्थित घर में छिपा हुआ है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए गठित छापामार टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर में छापामारी कर हॉवरी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि लूट के उक्त मामले में पुलिस द्वारा अभिराम लोहरा, रोहित बैठा, आकाश लोहरा और रॉकी उर्फ विक्की लोहरा नामक चार आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार सभी आरोपितों ने पुलिस को बताया था कि लूट के उक्त मामले का मुख्य मास्टरमाइंड अजीम हॉवरी है, लेकिन तब से वह फरार था।

उसके विरुद्ध रांची के लोअर बाजार थाना, चुटिया थाना, कांके थाना, नामकोम थाना और धुर्वा थाने में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट, यूएपीए एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में कुल नौ मामले दर्ज हैं। छापामार टीम में परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक रामप्रवेश कुमार, खूंटी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मोहन कुमार, खूंटी थाना के एसआई अरुण कुमार, एसआई मंटू कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *