झारखंड हाईकोर्ट में अपर बाजार को जाम मुक्त करने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर हुई सुनवाई
Insight Online News
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में शुक्रवार को रांची के अपर बाजार में अतिक्रमण हटाने और जाम मुक्त करने को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने अपर बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। साथ ही अग्निशमन विभाग से भी जानकारी मांगी है कि हाई कोर्ट के पूर्व के आदेश के तहत कितने भवनों में आग से निपटने के लिए अग्निशामक यंत्र लगवाये गये हैं।
इस संबंध में आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज यादव ने जनहित याचिका दाखिल की है। अदालत अब इस जनहित याचिका पर छह अप्रैल को सुनवाई होगी। चैम्बर की ओर से अधिवक्ता खुशबू कटारुका ने पक्ष रखा। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता दीपक दुबे ने कोर्ट में पक्ष रखा।