HindiJharkhand NewsNews

Jharkhand : गुमला से जेजेएमपी के तीन नक्सली गिरफ्तार

गुमला, 2 अगस्त। गुमला जिले के पुसो थाना से पुलिस ने नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें किस्को थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी सददाम अंसारी (27 ), नारी गांव निवासी शहजादा उर्फ राजा अंसारी (20 ) और शकील अंसारी (20 ) के नाम शामिल हैं। इनके पास से एक कट्टा, छह कारतूस, एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल ने मंगलवार को बताया कि तीनों उग्रवादी लेवी वसूलने और लेवी नहीं मिलने पर हत्या कर क्षेत्र में दहशत फैलाकर जेजेएमपी संगठन का दबदबा बनाने के इरादे से आये थे, जिसे समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया।

पुलिस पूछताछ में तीनों ने खुद को प्रतिबंधित जेजेएमपी संगठन के जोनल कमांडर सचिन उर्फ सुजीत के दस्ता का सदस्य बताया। लेवी वसूली के साथ संगठन का विस्तार करने का दायित्व सचिन द्वारा दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि सददाम व शहजादा अंसारी के विरुद्ध किस्को और सेन्हा थाना में लूट, रंगदारी और शकील अंसारी के विरुद्ध कुड़ू थाना में हत्या और आर्म्स एक्ट मामला दर्ज है। तीनों जमानत पर बाहर आये थे। इनका मुख्य कार्य क्षेत्र सेन्हा, किस्को, कुड़ू, मांडर है। इनके अन्य कांडों में संलिप्तता की आशंका है।

हिन्दुस्थान समाचार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *