National : तीसरे दिन 5 जी स्पेक्ट्रम नीलामी में लगी 1.50 लाख करोड़ रुपये की कुल बोली
नयी दिल्ली 28 जुलाई : देश में यथाशीघ्र 5 जी सेवा शुरू करने के लिए जारी स्पेक्ट्रम नीलामी के तीसरे दिन कुल मिलाकर कंपनियों ने 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोली लगायी है।
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि कंपनियों ने जिस तरह से बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है वह काबिले तारीफ है। आज कुल मिलाकर 16चक्र की बोलियां संपन्न हुयी है जिसमें कुल मिलाकर 149454 करोड़ रुपये की बोली लगायी गयी है। नीलामी अभी जारी है।
इस निलामी में मुख्य रूप से रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और अदाणी समूह शामिल है। अदाणी समूह प्राइवेट नेटवर्क के लिए 5जी स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए बोली लगा रहा है। कंपनियां 5जी नेटवर्क मिलने के बाद इस साल के अंत तक या अगले वर्ष के प्रारंभ में देश में 5 जी सेवाएं शुरू कर सकती हैं। 5जी नेटवर्क 4जी नेटवर्क की तुलना में कम से 10 गुना तेज होगा।
5जी सेवाओं के लिए सरकार ने 600 मेगाहर्ट्ज, 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500 मेगाहर्ट्ज जैसे निम्न बैंड की रेडियोतरंगों और सी बैंड में 3.3-3.6 गीगाहर्ट्ज तथा उच्च बैंड में 26 गीगाहर्ट्ज का कुल 72,097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए पेश किया है।
सरकार द्वारा इस नीलामी के लिए तय न्यूनतम दर बोली स्पेक्ट्रम से कुल 4.3 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हो सकते हैं लेकिन उद्योग जगत के जानकारों का अनुमान लगाया था कि इस नीलामी में 1-1.5 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम की बिक्री हो सकती है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने 5जी स्पेक्ट्रम के आवंटन के लिए नीलामी कराने के प्रस्ताव को पिछले महीने मंजूरी दी थी।
शेखर
वार्ता