HindiInternationalNews

पाकिस्तान : पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी को लेकर शहबाज नाराज

इस्लामाबाद 29 जुलाई : पाकिस्तान तहरीक ए-इंसाफ ( पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ प्रतिबंधित फंडिंग मामले में फैसले की घोषणा में देरी पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपनी नाराजगी व्यक्त की।

डॉन की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

श्री शरीफ ने ट्वीट किया,“विदेशी फंडिंग मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मामले में नवाज शरीफ दोषी माना गया था फिर इमरान खान को क्यों अछूते हैं। आठ साल बीत जाने के बाद भी निर्णय नहीं लिया गया है। इमरान नियाज़ी ने आईएचसी में नौ रिट याचिकाएँ दायर कीं और एफएफ मामले में 50 स्थगन प्राप्त किए।”

उन्होंने कहा कि इमरान नियाज़ी को राज्य के संस्थानों पर बार-बार हमलों के बावजूद लंबे समय से मुफ्त पास दिया गया है। उन्हें दी गई सजा से देश को ठेस पहुंची है।

आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने भी ईसीपी से निषिद्ध फंडिंग मामले में जल्द निर्णय लेने का आह्वान किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई को भारतीय और इजरायली फर्मों सहित लगभग 350 विदेशियों और विदेशी कंपनियों से पीटीआई खातों में 75 करोड़ डॉलर की धनराशि प्राप्त हुई थी, जो इसके सदस्यों अमीर कियानी, डॉ हुमायूँ और अन्य के नाम पर खोले गए थे, जिन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि चुनाव आयोग को इस मामले की जल्द घोषणा करें और पार्टी के खिलाफ कार्रवाई भी करें।

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *