HindiJharkhand NewsNews

रांची: आरपीएफ ने तीन नाबालिग को कराया मुक्त, एक तस्कर गिरफ्तार

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया स्टेशन से तीन नाबालिग को मुक्त कराया है। साथ ही तस्कर उत्तम कुमार केशरी को गिरफ्तार किया है। वह गढ़वा का रहनेवाला है।

बुधवार को मिली सूचना पर रांची मंडल में आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ की टीम लगातार रेलवे स्टेशनों पर अभियान चला रही है।

इसी दौरान आरपीएफ की फ्लाइंग टीम, नन्हे फरिश्ते टीम और आरपीएफ हटिया की ओर से हटिया स्टेशन पर बाल और मानव तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान तीन नाबालिग और एक तस्कर गेट के पास प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन नंबर 12837 एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे।

संदेह होने पर उन सबसे पूछताछ किया गया , जिसमें तीनों नाबालिग छत्तीसगढ़ के बताए गए। तस्कर ने बताया कि उसके बड़े भाई राज केशरी ने फर्जी आधार कार्ड के साथ उन बच्चों को मजदूरी के कार्य के लिए बेंगलुरु ले जाने के लिए बोला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *