BusinessHindiNewsPolitics

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए RJD का ‘परिवर्तन पत्र’ लॉन्च,तेजस्वी ने किए ये वादे

पटना। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ‘परिवर्तन पत्र’ जारी किया। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद तेजस्वी यादव ने कहा ‘परिवर्तन पत्र’ के जरिए 24 जन वचन हम लाए हैं।

अगर INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम देशभर में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम हम करेंगे…आने वाले 15 अगस्त को आपको बरोज़गारी से आज़ादी मिलनी शुरू हो जाएगी।

15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया हम शुरू कर देंगे। आने वाले रक्षा बंधन से गरीब परिवारों की हमारी बहनों को हर साल 1 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हम राज्य में पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और रक्सौल में 5 नए हवाई अड्डे बनाने जा रहे हैं।

‘परिवर्तन पत्र’ जारी करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ”हम ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करेंगे… बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा हम दिलाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *