HindiNationalNews

सुकमा: हार्डकोर इनामी सहित दस नक्सलियों को सशस्त्र बलों ने किया गिरफ्तार

सुकमा। बस्तर के सुकमा जिले में सक्रिय में एक हार्डकोर इनामी नक्सली सहित 10 नक्सलियों को सशस्त्र बलों ने दुलेड़ के जंगल के पास से गिरफ्तार किया है। इनामी नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है।

सुकमा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले मे चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान तहत नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर रविवार 19 मई को जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 204, 206, 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान हेतु माओवादी के कोर एरिया ग्राम दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी ।अभियान के दौरान ग्राम दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध लोग पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने एवं छिपने लगे। घेराबंदी कर 10 व्यक्तियों को पकड़ा गया।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जानकारी दी है कि नक्सली माड़वी बुस्का, माड़वी जोगा और मड़कम देवा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी बुस्का पिता माड़वी जोगा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर इनामी एक लाख रुपये छ0ग0 शासन द्वारा) उम्र लगभग 38 वर्ष, जाति-मुरिया, निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, माड़वी जोगा पिता स्व. माड़वी नंदा (पेद्दाबोड़केल आरपीसी सेक्शन ए मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) उम्र लगभग 35 वर्ष, जाति-मुरिया, निवासी तिम्मापुरम गयतापारा थाना चिंतलनार जिला सुकमा, पदाम जोगा पिता पदाम हुंगा (ग्राम बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 44 वर्ष, निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, सोड़ी गंगा पिता सोड़ी लखमा (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी रासापल्ली स्कूलपारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर शामिल हैं।

साथ ही माड़वी हुंगा पिता स्व.कोसा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र लगभग 34 वर्ष ,जाति मुरिया ,निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर, सोड़ी मूड़ा पिता स्व. दुला (बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 43 वर्ष, जाति मुरिया ,निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम देवा पिता स्व.गंगा (एर्रनपल्ली आरपीसी.कृषि कमेटी अध्यक्ष) उम्र लगभग 40 वर्ष, जाति-मुरिया ,निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, मड़कम हिंगा पिता बुधरा (बोट्टेतोंग डीएकेएमएस सदस्य) उम्र लगभग 24 वर्ष ,जाति-मुरिया, निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर, वेट्टी हुंगा उर्फ मोटू पिता जोगा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र 21 वर्ष जाति-मुरिया ,निवासी बोट्टेतोंग थाना पामेड़ जिला बीजापुर एवं मड़कम नंदा पिता पोज्जा (एर्रनपल्ली आरपीसी मिलशिया सदस्य) उम्र 35 वर्ष, जाति-मुरिया, निवासी बोट्टेतोग थाना पामेड़ जिला बीजापुर को भी गिरफ्तार किया गया है।

नक्सल रिकार्ड चेक करने पर माड़वी जोगा, माड़वी बुस्का, पदाम जोगा, सोड़ी गंगा, माड़वी हुंगा द्वारा थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत एक सितंबर2023 को मिनपा जाने वाले मार्ग में एक ग्रामीण की अपहरण कर हत्या करने की घटना में अन्य नक्सलियों के साथ शामिल रहना पाया गया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 147, 148, 149, 302 भादवि. 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पूर्व से दर्ज है। सोड़ी मुड़ा, मड़कम देवा, मड़कम हिंगा, वेट्टी हूंगा, मड़कम नंदा ,थाना चिंतागुफा क्षेत्रान्तर्गत 22 फरवरी 2024 को दुलेड़ के दो ग्रामीणों केअपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल रहे हैं। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में अपराध क्रमांक 01/2024 धारा 364, 302, 34 भादवि. के तहत पूर्व से प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरणों में सभी आरोपितों के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए रविवार को गिरफ्तार कर सोमवार देर शाम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *