कनाडा में मंकीपॉक्स वायरस के 803 मामले
ओटावा, 30 जुलाई : कनाडा में मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित 803 मामले सामने आए हैं। देश सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एजेंसी ने बताया कि देश में शुक्रवार को 803 मंकीपॉक्स के मामलों की पुष्टि हुई। इनमें से 367 मामले ओंटारियो से, 359 क्यूबेक से, 61 ब्रिटिश और कोलंबिया से, 13 अल्बर्टा से, दो सस्केचेवान और एक युकोन से पाया गया।
कनाडा की पूर्व मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी थेरेसा टैम ने कहा कि सरकार ने मंकीपॉक्स वायरस से बचाव के लिए इम्वाम्यून टीकों की 70,000 से अधिक खुराकें इस प्रकोप की चपेट में लोगों के लिए रवाना की है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंकीपॉक्स वायरस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महामारी घोषित किया है।
वार्ता