HindiJharkhand NewsNewsPolitics

हजारीबाग में रामनवमी जुलूस रोके जाने से लोगों में आक्रोश, आगजनी एवं पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़, लाठीचार्ज

हजारीबाग, 16 अप्रैल । जिले के बड़कागांव में रामनवमी जुलूस रोके जाने से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार देर शाम पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की। बड़कागांव थाना क्षेत्र के महुदी गांव में अष्टमी का वापसी जुलूस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर देर शाम तक राम भक्तों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।

पुलिस द्वारा लगाए गए उत्तरी दिशा के बैरिकेडिंग को राम भक्तों ने तोड़कर पहले आगे बढ़ गए। दूसरे बैरिकेडिंग के पास जय श्री राम का नारा लगाते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करने लगे, इसी बीच मचान में आगजनी की घटना हो गई। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन के आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। आग पर काबू पाने के लिए एंबुलेंस वाहन पहुंच चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने महुदी गांव पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। रात होने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हजारीबाग सदर एसडीओ शैलेश कुमार और बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नाकाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *