HindiJharkhand NewsNewsPolitics

संभावित हार को देखते हुए मोदी टीम उतर आयी धर्म पर : सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची, 16 अप्रैल। झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इंडी गठबंधन 21 अप्रैल को उलगुलान न्याय महारैली के माध्यम से झारखंड में शंखनाद करेगा। इंडी गठबंधन के सभी बड़े नेता इस महारैली में आ रहे हैं और सभी जानते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ क्या हुआ है। भाजपा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे का काम कर रही है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, फारूख अब्दुल्ला सहित कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे।

भट्टाचार्य मंगलवार को हरमू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी टीम संभावित हार को देखते हुए धर्म पर उतर रही है। बेरोजगारी, महंगाई पर बहस करना तो दूर उसे अपने घोषणा पत्र में भी शामिल नहीं किया। अब कोई चारा नहीं देखकर फिर से मोदी टीम धर्म का सहारा लेने लगी है। सनातन, हिंदू-मुस्लिम की बातें होने लगी है। हद तो तब हो गयी कि बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को चुनावी एजेंडा में नहीं डाला, मगर 2037 में ओलपिंग गेम्स होस्ट करने की बात उसमें कही गयी। क्या ऐसा घोषणा पत्र या चुनावी एजेंडा आज तक किसी भी राजनीतिक दल का भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में किसी ने देखा है। क्या यह राजनीतिक एजेंडा या मामला है।

झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य नजरूल इस्लाम के बयान पर सु्प्रियो ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *