बंगाल में अब सक्रिय हुई सीबीआई, मवेशी तस्करी मामले में छापेमारी
कोलकाता, 3 अगस्त। पश्चिम बंगाल में शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान के बाद अब केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी सक्रिय हो गई है। बुधवार को सीबीआई ने राज्य के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में बीरभूम जिले में सुबह छापेमारी की है।
बताया गया है कि तस्करी मामले में संदिग्ध तौर पर संलिप्त रहे बीरभूम जिले के विवादित तृणमूल अध्यक्ष अणुव्रत मंडल के करीबी करीम खान के घर छापेमारी की गई है। सीबीआई ने जिले के नानुर बांसापाड़ा में उनके आवास पर सुबह सीबीआई की टीम पहुंची है। उनके साथ सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों के जवान भी हैं। मंडल के घर को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वह जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। करीम मंडल के बेहद करीबी माने जाते हैं और दावा है कि मवेशी तस्करी में संलिप्त रहे हैं। उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है।
(हि.स.)