HindiJharkhand NewsNewsPolitics

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए जारी किए चुनाव चिह्न

रांची, 25 मार्च । लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही झारखंड के सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक तरफ भाजपा ने जहां राज्य की 13 सीटों पर अपनी प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन में सीटों का खाका तैयार हो गया है। जल्द ही झामुमो, कांग्रेस और राजद के द्वारा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों समेत सभी निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न की घोषणा कर दी है।

इसमें भाजपा को कमल का फूल, झामुमो को तीर-कमान, आजसू को केला, कांग्रेस को हाथ का प्रतीक चिह्न मिला है। ईसी तरह आम आदमी पार्टी को झाड़ू, बहुजन समाज पार्टी को हाथी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को हथौड़ा-हंसिया-सितारा और राजद को लालटेन का प्रतीक चिह्न मिला है।

निर्दलीय उम्मीदवारों को एयर कंडीश्नर, अलमीरा, सेब, ऑटोरिक्शा, बेबी वॉकर, गुब्बारा, चूड़ियां और फलों से युक्त टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, बैटरी टॉर्च, मोतियों का हार, बेल्ट, बेंच, साइकिल, पंप, दूरबीन, बिस्कुट, ब्लैक बोर्ड, आदमी व पाल युक्त नौका, बक्सा, डबल रोटी, ब्रेड टोस्टर, ईटें, ब्रीफकेस, ब्रुश, बाल्टी, केक, कैल्कुलेटर, कैमरा, कैन शिमला मिर्च समेत अन्य कई चुनाव चिह्न निर्गत किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *