HindiJharkhand NewsNews

धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव की सम्पत्ति की जांच ईडी और सीबीआई से हो : ढुल्लू महतो

रांची। झारखंड विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो सदन के बाहर धरने पर बैठ गये। उन्होंने पूर्व एसएसपी संजीव कुमार द्वारा अर्जित अपार धनराशि की जांच ईडी से कराने की मांग की। ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबाद में कोयला की हजारों करोड़ों की लूट हुई है। पूर्व एसपी के संरक्षण में कई मजदूरों की जान गयी है। जल्द से जल्द इसकी ईडी और सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

स्पीकर ने धरने पर बैठे ढुल्लू महतो को अंदर लाने का आदेश दिया, जिसके बाद वो सदन में आये। ढुल्लू महतो ने कहा कि पूर्व एसएसपी संजीव कुमार शुद्ध रूप से क्रिमिनल हैं। उनके धनबाद में रहते जेल में हत्या और अवैध माइनिंग होती थी। उनके तबादले के बाद अब धनबाद में अपराध बंद हो गया। वहीं, जब मंत्री मिथिलेश ठाकुर से जांच कराने और अवैध कोयले की ढुलाई को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो धनबाद के डीजी हैं क्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *