गुटेरेस ने शिक्षा के माध्यम से गुलामी की नस्लवाद से लड़ने का किया आह्वान
संयुक्त राष्ट्र 28 मार्च : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने सोमवार को शिक्षा के माध्यम से दासता की नस्लवाद की विरासत से लड़ने का आह्वान किया और शिक्षा को सबसे शक्तिशाली हथियार बताया।
श्री गुटेरेस ने गुलामी के पीड़ितों और ट्रांसअटलांटिक दास व्यापार के स्मरण के अंतरराष्ट्रीय दिवस पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के एक कार्यक्रम में कहा कि गुलामी की नस्लवाद की विरासत से लड़ना हमारे लिए अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि गुलामी का इतिहास 400 से अधिक वर्षों तक चला, यह देखते हुए कि गुलामी पीड़ा, अपराध, हिंसा और शोषण में से एक है। फिर भी, ट्रान्साटलांटिक दास व्यापार की विरासत हमें आज तक परेशान करती है।
उन्होंने कहा कि गुलामी के निशान अभी भी धन, आय, स्वास्थ्य, शिक्षा और अवसर में लगातार दिखाई दे रहे हैं।
जांगिड़.संजय
वार्ता