NewsHindiJharkhand NewsPolitics

चार जून के बाद देश में इंडी गठबंधन की बनेगी सरकार : सुप्रिया श्रीनेत

रांची, 19 मई । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता और सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि चार जून के बाद देश में एनडीए की नहीं इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी। चार चरण के चुनाव के बाद इंडी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है जबकि अभी शेष तीन चरण का चुनाव होना शेष है। सुप्रिया रविवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं।

सुप्रिया ने कहा कि यह चुनाव अब एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच का नहीं रहा। इस चुनाव को जनता अब अपने हाथों में ले चुकी है। यह चुनाव लोकतंत्र बचाने और लोकतंत्र खत्म करने की दो विचारधाराओं के बीच है। यह देश फूलों का गुलदस्ता है और गुलदस्ता ही बना रहेगा। इसकी भी लड़ाई है। इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर झारखंड विधानसभा से पारित सरना आदिवासी धर्म कोड को लागू करेगी। एक चुने हुए जनप्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का जवाब झारखंड की जनता देने को तैयारी बैठी है।

सुप्रिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक हक अब नहीं है। उन्होंने चंदा लेकर धंधा देने का काम किया। देश नहीं पूरी दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला चुनावी बांड करने वाले पार्टी औेर उसके प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वे चुनाव हार चुके हैं। पहले चरण से लेकर चौथे चरण तक उन्होंने जिस प्रकार से अपना बयान दिया और फिर पलटे, वह बड़ा अचंभित करने वाला है।

सुप्रिया ने कहा कि मोदी ने पहले चरण में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का बताया। इसके बाद आ गए मटन-मछली, मंगलसूत्र और भैंस पर। इसके बाद करने लगे हिंदु-मुस्लिम। चौथे चरण के बाद कहने लगे कि उन्होंने कभी हिंदू-मुस्लिम की बात नहीं की। ईद में उनके घर सेवईयां आती थीं। अजीब हालात है, जिनका जन्म ही धर्म के नाम पर जहर घोलने के लिए हुआ। अपना पूरा राजनीतिक जीवन हिंदू-मुस्लिम पर केंद्रित रहा। ऐसा बोल कर उन्होंने तो अपने राजनीतिक जीवन का ही खुद खंडन कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *