NewsHindiJharkhand NewsPolitics

पांचवें चरण की मतदान की तैयारियां पूरी, मतदान केंद्रों पर पहुंचे मतदानकर्मी : रवि कुमार

तीन संसदीय क्षेत्रों में कुल 58,34,618 मतदाता करेंगे मतदान

रांची, 19 मई । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। सभी बूथ व्यवस्थित किये जा चुके हैं। मतदानकर्मी मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। मतदाताओं को सुविधाजनक ढंग से मतदान केंद्र जाकर मतदान कराने के लिए तमाम उपाय किये गए हैं।

रवि कुमार रविवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस फेज में तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़े सात जिले समाहित हैं। यहां कुल 58,34,618 मतदाता हैं। इनमें 29,99,233 पुरुष और 28,35,329 महिला मतदाता हैं। कुल बूथों की संख्या 6705 है। इनमें 575 बूथ शहरी क्षेत्र में और 6130 बूथ ग्रामीण इलाके में हैं। इनमें 73 बूथ महिलाओं, 13 बूथ दिव्यांगों और 13 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे। वहीं, 36 यूनिक बूथ हैं, जो उस क्षेत्र की पहचान से जुड़े होंगे।

रवि कुमार ने बताया कि पांचवें चरण में चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सोमवार को मतदान होना है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। जिस बूथ पर शाम पांच बजे तक मतदाता कतार में होंगे, उनके मतदान तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 16,89,926 मतदाता हैं, जिनमें 8,61,959 पुरुष और 8,27,965 महिला मतदाता हैं। चतरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1899 बूथ हैं। इनमें 112 शहरी क्षेत्र में और 1787 ग्रामीण इलाके में हैं। इनमें 16 बूथ महिलाओं, चार बूथ दिव्यांगों और तीन बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में पांच यूनिक बूथ हैं।

रवि कुमार ने बताया कि कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 22,05,318 मतदाता हैं, जिनमें 11,40,049 पुरुष और 10,65,246 महिला मतदाता हैं। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2552 बूथ हैं। इनमें 136 शहरी क्षेत्र में और 2416 ग्रामीण इलाके में हैं। इनमें से 23 बूथ महिलाओं, एक बूथ दिव्यांगों और चार बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 20 यूनिक बूथ हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 19,39,374 मतदाता हैं, जिनमें 9,97,225 पुरुष और 9,42,118 महिला मतदाता हैं। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2254 बूथ हैं, जिनमें 327 शहरी क्षेत्र में और 1927 ग्रामीण इलाके में हैं। इनमें 34 बूथ महिलाओं, 8 बूथ दिव्यांगों और 6 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित होंगे। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 11 यूनिक बूथ हैं।

रवि कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य में 121 करोड़, 91 लाख, 54 हजार की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है। इसमें आयकर विभाग की जांच के दायरे में 5,07,72,332 रुपये की नकद राशि और अन्य बहुमूल्य सामग्री शामिल हैं। जांचोपरांत इनमें 2,99,76,200 रुपये की नकद राशि एवं 20,70,043 रुपये मूल्य की सामग्री जब्त कर ली गयी। साथ ही 1,62,51,172 की नकदी को संबंधितों को वापस कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *