HindiNationalNews

मथुरा: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच श्रीकृष्ण जन्मभूमि में हुरियारिनों ने हुरियारों पर बरसाई लाठियां

मथुरा। रंगभरनी एकादशी पर श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर ठाकुरजी के साथ होली खेलने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने जमकर लठामार होली का आनंद उठाया। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे पर अबीर-गुलाल उड़ाकर होली मनाई। इस मौके पर रसियां गीतों का गायन किया गया। ढोल की थापों पर श्रद्धालु जमकर झूमें।

श्री कृष्ण जन्मस्थान पर अबीर गुलाल के उड़ते ही हर कोई भक्ति भाव के रंग में सराबोर हो गया। रासलीला मंच पर कलाकारों ने रसिया, बृज की होली, हरियाणा के घूमर फाग, होली गीतों और फूलों की होली पर नृत्य प्रस्तुत कर कृष्ण भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सतरंगी पुष्पवर्षा के मध्य फूल होली के दर्शन हुए तो हर कोई राधाकृष्ण की जयकार करने लगा। हुरियारे और हुरियारिनों ने लठामार होली खेली। रंग-गुलाल के बीच हुरियारिनों की प्रेम पगी लाठियां हुरिवारों पर बरसने लगीं। हुरियारिनों की लाठियों से बचने को ढाल लिए घुटने के बल बैठने को विवश थे। लठामार होली के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी नहीं बच सके। हुरियारियों ने पुलिसकर्मियों पर प्रेमपगी लाठियां बरसाई। केशव वाटिका इंद्रधनुषीय रंग में नहा गई। बुधवार को श्रीकृष्ण जन्म स्थान पर होली समारोह आयोजित किया गया। इसमें राधा-कृष्ण स्वरूप कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसे देखने के लिए देशी-विदेशी श्रद्धालु उमड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *