HindiJharkhand NewsNewsPolitics

मुख्यमंत्री से युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

रांची, 11 अप्रैल । मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से गुरुवार को युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रांची) के प्रतिनिधिमंडल ने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल कर रहे थे। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सीएम को रामनवमी पर युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति ने अल्बर्ट एक्का चौक के समीप बनाए जा रहे सेवा शिविर में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया है। साथ ही रामनवमी की तैयारियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई है। शिविर के माध्यम से समिति रामनवमी में शामिल होने वाली सभी शोभा यात्रा का स्वागत करेगा। इसके साथ ही समिति के सदस्य भक्तों का स्वागत चुनरी, गमछा, माला, अंगवस्त्र, गुड़, चना और मिनरल वाटर वितरित कर करेंगे।

समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति दी है। वे रामनवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को मंच पर बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रतिनिधिमंडल में युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल, मुख्य संयोजक उज्जवल कुमार सिन्हा, वरिष्ठ संरक्षक राजू काठपाल, मुख्य सलाहकार लखन कुमार,आयुष कुमार सिंह और भव्य कुमार सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *