HindiJharkhand NewsNewsPolitics

झारखंड के चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 63 प्रतिशत मतदाताआओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

रांची, 20 मई : पांचवें चरण में झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्र चतरा ,हजारीबाग और कोडरमा में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया और इस दौरान 58,34,618 मतदाताओं में से 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय से शाम सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन तीन क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हो गया।कोडरमा में 61.86 प्रतिशत,चतरा में 62.96प्रतिशत और हजारीबाग में 64.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा गांडेय विधानसभा उपचुनाव में 68.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले।इन तीन लोकसभा क्षेत्र में कुल 58,34,618 मतदाता थे। इनमें 29,99,233 पुरुष और 28,35,329 महिला मतदाता थे। कुल बूथों की संख्या 6705 था। इनमें से 575 बूथ शहरी क्षेत्र में और 6130 बूथ ग्रामीण इलाके में थे। इनमें से 73 बूथ महिलाओं, 13 बूथ दिव्यांगों और 13 बूथ युवाओं के द्वारा संचालित थे। वहीं 36 यूनिक बूथ थे, जो इन क्षेत्रों की पहचान से जुड़े थे । चतरा में 22 कोडरमा में 15 और हजारीबाग में कुल 17 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

तीन लोकसभा क्षेत्रों में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य आज ईवीएम में बंद हुआ हैं उसमें हजारीबाग से भाजपा के मनीष जायसवाल , कांग्रेस के जेपी पटेल, चतरा से भाजपा के कालीचरण सिंह और कांग्रेस के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी,कोडरमा से भाजपा की केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और इंडिया गठबंधन के भाकपा माले के विनोद सिंह शामिल है। इसके अलावा गांडेय विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन मुर्मू और भाजपा के उम्मीदवार दिलीप कुमार वर्मा के भाग्य भी ईवीएम में बंद हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *