HindiNationalNewsPolitics

बीजेपी में जाएंगे हेमंत सोरेन? चंपाई सोरेन को भी हिमंत बिस्वा सरमा का ऑफर, JDU-LJP से गठबंधन पर क्या कहा?

रांची। असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन के पार्टी में आने की अटकलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं खुद चाहता हूं कि चंपाई सोरेन बीजेपी में आएं और ताकत दें। मेरी बात कभी-कभी काल पर होती है, लेकिन मैं राजनीति बात नहीं करता हूं। अभी मेरा ध्यान केवल झारखंड और असम पर है। चंपाई सोरेन बड़े नेता हैं. राजनीतिक बात करने का अब समय आ गया है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि चंपाई सोरेन राजनीतिक बात को लेकर दिल्ली आएं. मैं चाहता हूं हेमंत सोरेन भी बीजेपी में आए। इसके अलावा एनडीए की अन्य पार्टियों से झारखंड में गठबंधन को लेकर हेमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि जदयू और आजसू पार्टी से हमारी बातचीत हुई है. एलजेपी से बात करने का काम केन्द्रीय नेतत्वू का है।

वहीं महिलाओं को लेकर भी हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हर दिन महिला पर अत्याचार हो रहा है। महिला पर हुए अपराध में 6 महीने के अंदर सजा हो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा है कि महिला को लेकर हम कड़ा कानून लाएंगे।

बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शनिवार को सरायकेला का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम संगठन बनाएंगे और नए दोस्त के साथ झारखंड के विकास के लिए काम करेंगे। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सियासी कदम से राज्य की राजनीति को बदलने का मन बना लिया है। इसी सिलसिले में उन्होंने झारखंड के सरायकेला का दौरा किया और इस दौरान अपने आगामी राजनीति कदम का संकेत दिया।

चंपाई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं, आप सभी के प्रेम ने हमारे मन को और ज्यादा मजबूत कर दिया है। कुछ दिनों में हम संगठन बनाने जा रहे हैं। एक नए दोस्त के साथ आगे बढ़ेंगे। हम सब मिलकर झारखंड को संवारने और सजाने का काम करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि झारखंड के सभी परिवार को सम्मान मिले। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पांच महीने काम करने का मौका मिला। इस दौरान किए गए कार्य आईने की तरह साफ हैं, सभी ने देखा की एक सरकार को इस तरीके से काम करना चाहिए. हर विभाग को एक्टिव कर दिया था, कोई भी दो नंबर का काम नहीं होता था।

पूर्व सीएम ने कहा कि क्राइम को रोकने के लिए हमने काम किया, हमें विश्वास है कि जैसे जनता का प्यार अब तक मिला, वैसे ही आगे भी मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस संगठन को अपने खून- पसीने से सींचा, उस पार्टी ने वो सम्मान नहीं दिया। इसलिए अब नया इतिहास लिखने निकला हूं। हमने टाटा जैसी कंपनी से लोहा लिया।जादूगोड़ा माइंस को लेकर यहां के आदिवासी- मूलवासियों के हक की लड़ाई लड़ी। अलग झारखंड राज्य के लिए महीनों परिवार की चिंता छोड़ दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ जंगल- जंगल भटकता रहा. मेरे बच्चे कैसे बड़े हुए मैंने नहीं देखा।

चंपाई सोरेन ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि मैं कभी आपकी आवाज को दबने नहीं दूंगा. गरीब, आदिवासी, किसान, विद्यार्थी, युवा सभी को उनका अधिकार दिलाऊंगा. आपका प्यार इसी तरह मिलता रहा तो झारखंड को देश के सबसे विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति पर लाकर खड़ा कर दूंगा। क्योंकि मुझे यहां की भौगोलिक स्थिति की जानकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *