HindiJharkhand NewsNews

झारखंड में दस अगस्त काे होगी भारी बारिश

रांची, 9 अगस्त । झारखंड में मॉनसून पिछले 24 घंटे में कमजोर रहा। हालांकि कुछ जगहों पर अच्‍छी बारिश हुई। शनिवार को भारी बारिश होगी। कई जगह आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने दी। मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की उम्‍मीद नहीं है।मौसम केंद्र के अनुसार 10 से 12 अगस्‍त तक राज्‍य में कई स्‍थानों पर हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।

केंद्र के अनुसार राज्‍य में 13 से 15 अगस्‍त तक राज्‍य के लगभग सभी स्‍थानों पर हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।केंद्र के अनुसार शनिवार को उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में देखने को मिलेगा। राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *