HindiJharkhand NewsNewsPolitics

मैट्रिक रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा, प्रीति रही टॉप, दूसरे नंबर पर रही मेघा

आदर्श स्कूल के आदर्श ने किया नाम रौशन, मामा के घर रहकर की पढ़ाई

रामगढ़, 19 अप्रैल । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को माध्यमिक बोर्ड परीक्षा (10वीं बोर्ड) का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिले में लड़कियों ने बाजी मार ली। हालांकि लड़के भी पीछे नहीं रहे और जबरदस्त टक्कर हुई। टॉप 10 की सूची जब जारी हुई तो उसके पहले पायदान पर प्रीति कुमारी रही। कर्मा हाई स्कूल कुजू की छात्रा प्रीति कुमारी ने 482 अंक हासिल किए हैं।

उसे जिले में सबसे अधिक 96.40 प्रतिशत नंबर आए हैं। दूसरे नंबर पर पवन क्रूस हाई स्कूल भुरकुंडा की छात्रा मेघा कुमारी रही। उसे 480 अंक मिले हैं और वह जिले में दूसरे स्थान पर रही है। अपग्रेड हाई स्कूल कोरचे के छात्र प्रवीण कुमार और अपग्रेड हाई स्कूल चटाक की छात्रा नीलम कुमारी को 478 अंक मिले हैं। वह दोनों तीसरे स्थान पर रहे हैं। किशन हाई स्कूल डभातु, गोला की छात्रा सरिता कुमारी और बीएसवीएम बड़की डूंडी की छात्रा प्राची कुमारी को 476 अंक मिले हैं। वे दोनों चौथे स्थान पर रहे हैं। प्रॉप टेकलाल महतो हाई स्कूल सुगिया की छात्रा सादिया शाहीन 474 अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही है। गांधी मेमोरियल प्लस टू हाई स्कूल रामगढ़ के छात्र हर्ष कुमार अग्रवाल, बीएसवीएम बड़की डूंडी की छात्रा आस्था कुमारी और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातु का छात्रा पीयूष कुमार 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन तीनों को 473 नंबर मिले हैं और वह छठे स्थान पर रहे हैं।

डिवाइन ओंकार मिशन हाई स्कूल रामगढ़ कैंट की छात्रा अल्का कुमारी को 471 अंक मिले हैं। वह सातवें स्थान पर रही हैं। पब्लिक हाई स्कूल कुजू का छात्र तरुण कुमार, एमजी हाई स्कूल देवरिया, भुरकुंडा की छात्रा छोटी कुमारी और डॉ आर एम एल एस हाई स्कूल वेस्ट बोकारो की छात्रा रिया कुमारी को 470 अंक मिले हैं। यह तीनों आठवें स्थान पर रहे हैं।

पवन क्रूस हाई स्कूल भुरकुंडा की छात्रा नैंसी कुमारी, बीएसवीएम बड़की डूंडी की छात्रा पूजा कुमारी और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातु का छात्र क्रिष कुमार को 469 अंक मिले हैं। यह तीनों नवें स्थान पर रहे हैं।

रेल श्रमिक हाई स्कूल पतरातु की छात्रा सुमन कुमारी और आदर्श हाई स्कूल सोसो का छात्र आदर्श कुमार को 468 अंक मिले हैं। यह दोनों दसवें स्थान पर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *