HindiJharkhand NewsNews

जैक बोर्ड आठवीं का रिजल्ट जारी, 94.15 प्रतिशत छात्र पास

रांची, 28 मई । झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड ने मंगलवार को आठवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष 5,61,774 छात्रों में से कुल 5,28,962 छात्रों ने परीक्षा पास की है। इस साल का कुल पास प्रतिशत 94.15 है।

जैक द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 32,471 और 341 छात्रों को क्रमशः मार्जिनल और इन्कम्प्लीट के अंतर्गत रखा गया था। परीक्षा प्राधिकरण ने परिणामों के साथ झारखंड बोर्ड 8वीं की मार्कशीट भी जारी की गयी है। आठवीं के स्टूडेंट्स को रिजल्ट न आने के कारण नौवीं में एडमिशन लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसे बोर्ड ने सोल्व कर दिया है। अब रिजल्ट से पहले आठवीं के स्टूडेंट्स का नामांकन नौवीं में हो रहा है। स्कूलों में छुट्टी शुरू होने से पहले आठवीं की परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों को नौंवी कक्षा में औपबंधिक नामांकन (प्रोविजनल एडमिशन) दे दिया गया है।

सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप पांच डिवीजन

दक्षिणी छोटानागपुर: 98.08 प्रतिशत

उत्तरी छोटानागपुर: 98.97 प्रतिशत

पलामू: 98.74 प्रतिशत

संथाल परगनाः 97.67 प्रतिशत

सिंहभूमः 97.84 प्रतिशत

पिछले साल झारखंड बोर्ड आठवीं में 94.94 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए थे। परीक्षा में 5,43,164 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें 5,15,688 सफल रहे थे। इस साल नौवीं में 97.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं और 11वीं में 98.48 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इन छात्र-छात्राओं का नामांकन अब दसवीं और बारहवीं में हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *