HindiJharkhand NewsNews

रांची के एचईसी में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में यूनिटी मॉल का होगा निर्माण

रांची, 20 मार्च । रांची के ग्रेटर एरिया एचईसी में निर्मित हो रहे वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में यूनिटी मॉल का निर्माण कराया जायेगा। केंद्र सरकार की योजना को राज्य सरकार ने स्वीकृत करते हुए उद्योग विभाग ने आदेश जारी किया है।

केंद्र सरकार ने स्कीम ऑफ स्पेशल असिस्टेंट के तहत देश के सभी राज्यों की राजधानी में यूनिटी मॉल निर्माण कराने का फैसला लिया है। इसके लिए 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। राज्य से भेजा गया डीपीआर भी केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर दिया है। 162.92 करोड़ की लागत इसके निर्माण में आयेगी। सारी राशि का वहन केंद्र सरकार करेगी।

इस योजना अंतर्गत वर्ल्ड ट्रेड सेंटर निर्माण के लिए जिडको को नि:शुल्क कोर कैपिटल एरिया साइड-1, एचईसी धुर्वा रांची में 3.45 एकड़ भूमि उपलब्ध करायी गयी है। इस भूखंड के एक भाग पर यूनिटी मॉल का निर्माण कराया जायेगा। इस संबंध में नगर विकास विभाग से भी पहले सहमति ली गयी है। ऐसे में एक जगह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और यूनिटी मॉल का निर्माण किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *