HindiJharkhand NewsNews

अंकित राय बनी गिरिडीह मुख्यालय वन का डीएसपी, 42 डीएसपी का तबादला

रांची। राज्य सरकार ने 42 डीएसपी का तबादला किया है । इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार देर रात अधिसूचना जारी कर दी है।

जैप-6 के डीएसपी जयश्री कुजूर को रेल डीएसपी जमशेदपुर, जैप-3 के डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा को एसडीपीओ मधुपुर, सराकेला मुख्यालय डीएसपी चंदन कुमार वत्स को रामगढ़ मुख्यालय डीएसपी, बोकारो यातायात डीएसपी पूनम मिंज को जैप-10 डीएसपी, रांची यातायात डीएसपी कपिद्र उरांव को जैप-5 का डीएसपी बनाया गया हैं।

वहीं सिमडेगा मुख्यालय डीएसपी पतरस बिरुआ को जैप-4, आईआरबी-1 के डीएसपी मजरुल होदा को जैप-8, गुमला के डीएसपी अभियान मनीष कुमार को चक्रधरपुर डीएसपी रेल, एसडीपीओ लेस्लीगंज आलोक कुमार टूटी को जैप-2, रांची की सीसीआर डीएसपी अंकित राय को गिरिडीह मुख्यालय वन का डीएसपी, जैप-1 डीएसपी जयप्रकाश नाग को जैप-2, जैप-7 के डीएसपी तालो सोरेन को एसआईआरबी-1, जैप-7 के डीएसपी शशिकांत सुधाशू कुजूर को विशेष शाखा, जैप-9 के डीएसपी अलबिनुस बाड़ा को जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट, जैप-10 के डीएसपी मो परवेज आलम को एसीबी, आईआरबी-3 अरुण कुमार तिर्की को एसीबी, आईआरबी-4 के डीएसपी नोवेल कुजूर एसटीएफ, आईआरबी-4 के डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप को एटीएस, आईआरबी-5 के डीएसपी अमित कुमार कच्छप को मुख्यालय डीएसपी देवघर, जैप-8 के डीएसपी बेनेडिक्ट मरांडी का आईआरबी-10, आईआरबी-3 के डीएसपी महावीर शिलांद किडो रेल आईजी कार्यालय, आईआरबी-3 के डीएसपी श्रीराम समद को सीसीआर रांची, आईआरबी-5 के डीएसपी अशोक कुमार सिंह एटीएस, जैप-1 के डीएसपी शिवेद्र को मुख्यालय डीएसपी चाईबासा, जैप-4 के डीएसपी विनोद कुमार महतो एसीबी, जैप-9 के डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा को मुख्यालय डीएसपी साहिबगंज, आईआरबी-3 के डीएसपी जितेद्र कुमार पाकुड़ मुख्यालय डीएसपी, आईआरबी-9 के डीएसपी संजय कुमार को एटीएस, एसीबी के डीएसपी समीर कुमार तिर्की को लोहरदगा मुख्यालय डीएसपी, सीआईडी डीएसपी नीरज कुमार सिंह को एसडीपीओ खोरी महुआ, विशेष शाखा के डीएसपी आशीष कुमार महली को बोकारो यातायात, साहेबगंज मुख्यालय डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा को एसडीपीओ साहिबगंज, एसीबी डीएसपी विमलेश कुमार त्रिपाठी को एसडीपीओ राजमहल, गोड्डा मुख्यालय डीएसपी राजेद्र दुबे को जैप-7, एसडीपीओ राजमहल अनिल कुमार सिंह को आईजी कार्यालय रांची, एसडीपीओ छतरपुर अवध कुमार यादव को सिमडेगा मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ सरायकेला दिलीप खलखो को एसडीपीओ पाकुड़, एसडीपीओ पाकुड़ प्रदीप उरांव को सरायकेला मुख्यालय, एसडीपीओ बरही नौशाद आलम को एसडीपीओ छतरपुर, एसडीपीओ खोरी महुआ साजिद जफर को एसआईएसबी बोकारो, एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल को एटीएस और एसीबी डीएसपी संतोष कुमार मिश्र को एसडीपीओ सरायकेला के पद पर तबादला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *