NewsHindiJharkhand NewsPolitics

हेमंत सोरेन के साथ हुआ भेदभाव, चार जून का है इंतजार : कल्पना सोरेन

रांची, 01 अप्रैल । पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद सोमवार को रांची लौट आयी हैं। उन्होंने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कहा कि यह मेरा यह पहला कदम था रामलीला मैदान में। मैं पहले कभी रामलीला मैदान नहीं गई थी। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि झारखंड की तरफ से मुझे चंपाई चाचा के साथ अपनी बातों को रामलीला मैदान में रखने का मौका मिला।हमारे आईएनडीआईए गठबंधन को मजबूती देने का मौका मिला।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन ने चार साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया वह जगजाहिर है। जनता खुद जवाब देगी। उनके साथ भेदभाव किया गया। चुनाव से पहले उनकी गिरफ्तारी हुई है। इन सारी बातों को हमें दिल्ली में रखने का मौका मिला। साथ ही साथ महिलाओं, आदिवासियों की बातों को रखने का मिला, जिसके लिए मैं खुद को सौभाग्यशाली समझती हूं। अब चार जून का सबको इंतजार करना होगा, तभी पता चलेगा कि बदलाव किस तरह हुई है। पूरी उम्मीद है जीतकर ही आएंगे। गांडेय उपचुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी तो ऐसी कोई बात नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *