NewsHindiJharkhand News

रांची: बड़ी मात्रा में अवैध कफ सीरप के साथ दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

रांची। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बड़ी मात्रा में कफ सीरप के साथ तीन पुरुषों और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में करण सिंह, रानी, आशीष कुमार, राजन और महिमा शामिल हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त इंचार्ज पवन कुमार के निर्देश पर ट्रेन में तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मंगलवार को ऑपरेशन नारर्कोस के तहत कार्रवाई की गई। आरपीएफ पोस्ट रांची और आरपीएफ की टास्क टीम ने ट्रेन संख्या 13403 वनांचल एक्सप्रेस में शक के आधार पर तीन पुरुषों और दो महिलाओं से पूछताछ के क्रम में उनके पास से कुल 1285 कफ सीरप बरामद किया।

बरामद सीरप का बाजार मूल्य लगभग दो लाख 64 हजार रुपये है। पूछताछ में पता चला कि वे लोग सीरप को बंगाल में ऊंचे दाम पर बेचने की फिराक में थे। इस अभियान में निरीक्षक सुमन झा, उपनिरीक्षक सूरज पांडे, सचिन कुमार और टास्क टीम के स्टाफ डी के सिंह, आरके सिंह, आलम, संजय एवं एसपी रॉय शामिल थे।

astro a50 ps4 and pc babyphone mit alexa verbinden tp link remote control nike technical cross body bag bose quietcomfort 35 usa price mascarilla pelo sebastian vans chima ferguson pro 2 port royale black forty two skateboard shop checkerboard vans ochre dänisches bettenlager lounge set corsair ddr3 1600 shampoo isdin lambdapil Mexico zara long jumpsuit in green balmain carbone fragrantica nike air max ivo black and white zara long jumpsuit in green

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *