NewsHindiJharkhand News

पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के सात बंकरों को किया ध्वस्त

पांच केजी का आईईडी और एक स्पाइक होल भी बरामद

पश्चिमी सिंहभूम, 29 फ़रवरी । जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र के जिमकी ईकीर के आसपास के जंगली, पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के चलाए जा रहे ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। गुरुवार को सुरक्षाबलों ने दो नक्सली कैम्प को ध्वस्त कर दिया। इन नक्सली कैंप में सात पुराने नक्सली बंकर भी मिले, जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया।

बताया जाता है कि यहां करीब 60- 70 लोगों की ठहरने की व्यवस्था थी। दोनों नक्सली कैंप से नक्सली वर्दी, पुल प्रेशर आईईडी मैकनिज्म, नक्सली साहित्य, सिरिंज आईईडी मैकनिज्म आदि कई सामान बरामद किये गए हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में अभी भी नक्सल विरोधी अभियान और सर्च ऑपरेशन जारी है। जबकि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के एक गांव हाथीबुरु एवं लोवाबेड़ा के बीच पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया पांच किलो का आईईडी और एक स्पाईक होल भी बरामद हुआ, जिसे ध्वस्त कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *